सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव में अवैध संबंध के विरोध में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका रविंद्र पासवान की 20 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी है।
बिहारशरीफ के उपरावा निवासी मृतका के फूफा शंकर पासवान ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के वक्त ससुराल वालों द्वारा जितनी रुपए की मांग की गई उसे सब दे दिया गया । उसके पति का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था जिसका वह बार-बार विरोध करती थी। इस कारण उसे रखने के लिए मायके से 3 लाख रुपए लाने का दबाव बनाकर बार-बार प्रताड़ित किया जाता था।
सोमवार की सुबह उसे महिला के साथ देख लेने के बाद पति जब घर आया तो दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने उसे गला दबाकर हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया।
सारे थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । आवेदन मिलने पर सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।