Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

युवक की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था बाहर

BySumit ZaaDav

जून 21, 2023
gun

राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के बीच बदमाशों ने सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक की ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या कर दी है. मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाइ गली के पास का है. जहां आज दिनदहाड़े एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आसपास के लोगों ने हत्या की सूचना चौक थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि खाजेकला थाना क्षेत्र के माशूक अली रोड में सोनार टोली निवासी विनोद शंकर उर्फ टेनी सब्जी लाने के लिए चौक सब्जी बाजार मंडी पहुंचा था. जब वो सब्जी लेकर घर लौट रहा था उसी समय रास्ते में अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. गोली चलने और उसकी हत्या की घटना सुनते ही पूरे इलाके में हड़कम मच गया।

GridArt 20230621 112936098

घटनास्थल से पुलिस को कई खोखे बरामद किए हैं. वहीं चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि विनोद सोनी उर्फ टेनी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. वह एक अपराधी चरित्र का शख्स था. फिलहाल टेनी की हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच पुलिस कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *