बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर युवक की हत्या (Young Man Murder) कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
होटल में खाना खाने गया था युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मसौढ़ी के पावर ग्रिड के नजदीक जहानाबाद रोड का है। घटना शनिवार की दोपहर की है। मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है, जो कि मसौढ़ी में अपने पिता के साथ कपड़े की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से अपने दोस्त के साथ जहानाबाद रोड स्थित होटल में खाना खाने के लिए गया हुआ था। वहां पर भीड़ होने के कारण वह सड़क पर आ गया। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बोलेरो सवार अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक को आठ गोली मारी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में युवक की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।