कॉल आने के बाद घर से बाहर गया युवक, अगले दिन आम के पेड़ पर लटकती मिली लाश; शाम को हुआ था तिलक समारोह

IMG 2682IMG 2682

बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार सुबह आम के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिलने (Body of Youth Found) से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

शाम को हुआ था तिलक समारोह

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहा रहुआ पूर्वी गांव के वार्ड-4 मोहल्ला का है। मृतक युवक की पहचान राजदेव सहनी के पुत्र राहुल कुमार (21 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब आठ बजे राहुल को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से बाहर गया, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार सुबह उसका शव आम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।। Bihar Police

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की पहले हत्या की गई है और बाद में शव को पेड़ से लटका दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि राहुल तमिलनाडु में मजदूरी करता था और सोमवार को ही उसका तिलक समारोह संपन्न हुआ था।

whatsapp