पुलिस की गिरफ्त में आया केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को धमकी देने वाला युवक, बोला – शराब पीकर गूगल से निकला था नंबर

GridArt 20230911 153520033

पटना: 22 अगस्त को देर रात रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को जान से मारने की धमकी दी गई। पारस के सरकारी आवास के टेलीफोन पर एक व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस युवक ने हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर उन्हें धमकी दी। इसके बाद इस मामले में पशुपति पारस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री को धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज होने पर नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना की पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार युवक ने यह स्वीकार किया है कि उसके तरफ से ही फोन कर केंद्रीय मंत्री को धमकी दी गई थी। पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच चल रहे हैं मनमुटाव को लेकर काफी नाराज था और इसी नाराजगी की वजह से उसने केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

इस युवक ने बताया कि वह नशे के हालात में था और नशे की हालत में उसने गूगल के जरिए केंद्रीय मंत्री का नंबर ढूंढ कर उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी और हाजीपुर सीट से चुनाव नहीं लड़ने का भी बात कर डाली। इतना ही नहीं इस युवक ने पशुपति पारस मुर्दाबाद और चिराग पासवान जिंदाबाद का नारा भी लगाया।

हालांकि युवक से पुलिस बार-बार पूछ दे रही कि वह किसके कहने पर ऐसा काम किया लेकिन युवक ने किसी का नाम नहीं लिया और वह कहता रहा कि उसने खुद की मर्जी से फोन किया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts