Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवादा में युवक की हत्या कर बोरे में बांध बाइक समेत जलाया

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2024
GridArt 20231018 094300216

नवादा। नवादा-नारदीगंज पथ पर नगर थाना क्षेत्र के सिसवां मोड़ के समीप एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर बाइक के साथ जला दिया गया। रविवार की सुबह लोगों की नजर बोरे में बंद जली लाश पर पड़ी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ घंटों की जांच में बाइक के नंबर की मदद से पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद शव की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव निवासी रामचंदेश्वर पासवान के 22 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार पासवान के रूप में की गई।

बताया जाता है कि सिसवां मोड़ के समीप से गुजर रहे लोगों की नजर बाइक समेत बोरे में बंद जलती लाश पर पड़ी। जिस जगह पर शव को जलाया गया था, वहां पर कूड़ा-कचरा फेंका जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत नगर थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और छानबीन शुरू की। शव पूरी तरह जल जाने के कारण शुरुआती दौर में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि शव किसी पुरुष का है या किसी महिला का। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिए जाने की चर्चा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *