टिकट की कालाबाजारी करने वाले ने किया सरेंडर भागलपुर आरपीएफ की छापेमारी की डर के कारण रेल टिकट की दलाली करने वाले आरोपी युवक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने से पहले आरोपी आरपीएफ से बचकर कोर्ट रूम पहुंचा। जहां उसने अपना गुनाह कबूला। सन्हौला के फाजिलपुर का रहने वाला रोहन राज को आरपीएफ तलाश कर रही थी । उसपर टिकट की अवैध बिक्री करने का आरोप है। युवक की तलाश में आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी।