शुक्रवार को अंचल निरीक्षक होने वाला था रिटायर, सोमवार को घूस लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

20250127 18082720250127 180827

सीतामढ़ी : अब इसे क्या कहेंगे? जो व्यक्ति 5 दिन बाद रिटायर होने वाला हो वह शख्स रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया. जी हां, यह मामला सीतामढ़ी का है. जहां शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सरकारी कर्मचारी का नाम भोगेंद्र झा है.

अंचल निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने दबोचा 

दरअसल, सोमवार को जिले में पटना से आयी विजिलेंस की टीम ने दस्तक दी. पुपरी अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि अंचल निरीक्षक के द्वारा बिना रिश्वत लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

”निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. कामेश ठाकुर के 6 डिसिमल जमीन के दाखिल खारिज को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी. इन्हें कई बार दौड़ाया गया था. इन्होंने शिकायत दर्ज करवायी थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई.”- माघवेन्द्र सिन्हा, डीएसपी, निगरानी विभाग

कामेश ठाकुर की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, पुपरी निवासी कामेश ठाकुर ने पटना विजिलेंस से शिकायत की थी कि दाखिल खारिज के एक मामले में अंचल निरीक्षक के द्वारा 51000 की रिश्वत की मांग की जा रही है. जिसके बाद पटना विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचकर जाल बिछाना शुरू किया और सोमवार को 51 हजार रुपए लेते रंगे हाथ अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

‘पुपरी प्रखंड के बाजितपुर पंचायत के जमीन को दाखिल खारिज करने के मामले में अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा रिश्वत की मांग कर रहे थे. मुझे कहा गया था कि बिना पैसे दिए काम नहीं होगा. इसके बाद मैंने शिकायत की.”- कामेश ठाकुर, शिकायतकर्ता

रिटायरमेंट से पांच दिन पहले हुई गिरफ्तारी

राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा शुक्रवार को रिटायर होने वाला था. इसी दौरान पुपरी के कामेश ठाकुर की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने भोगेंद्र झा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. अंचल निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद जिले के सभी अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा है.

न्यायालय में किया जाएगा पेश

निगरानी विभाग के डीएसपी माघवेन्द्र सिन्हा ने बताया कि अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा को पहले निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. उसके बाद जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp