Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के पूर्व मंत्री के डेयरी फॉर्म में चोरी, बेखौफ चोरों ने मचाया तांडव, जांच में जुटी पुलिस

ByLuv Kush

नवम्बर 14, 2024
IMG 7019 jpeg

नवादा में बेखौफ चोरों ने पूर्व श्रम राज्य मंत्री सह नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के गोवर्धन डेयरी में सेंधमारी कर कैश काउंटर में रखे 10 हजार नगद की चोरी कर ली है। नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में स्थित राजद कार्यालय के पास गोवर्धन डेयरी में बेखौफ चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है।

बेख़ौफ़ चोरों ने गोवर्धन डेयरी नामक दुकान में सेंधमारी कर डेयरी के कैश काउंटर से करीब 10 हजार रुपये नगद लेकर चंपत हो गये। गोवर्धन डेयरी के संचालक लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि देर रात डेयरी की छत के सहारे चोर आ धमके और दुकान में रखे कैश काउंटर से लगभग 10 हज़ार रुपये नगद की चोरी कर ली। घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई है।

बता दें कि गोवर्धन डेयरी पूर्व श्रम राज्य मंत्री सह नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव का है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *