Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

DGP और IG के आवास के पास एक आटा चक्की और घर में चोरी, थानेदार को नहीं घटना की जानकारी

ByLuv Kush

जनवरी 5, 2025
IMG 9207

जैसे-जैसे ठंड और कुहासा बढ़ रहा है वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी। ठंड के कारण शाम होते ही कई इलाकों में सन्नाटा पसर जाता है जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। ठंड में लूट और चोरी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। इस बार तो हद ही हो गयी बदमाशों ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार और आईजी विकास वैभव के आवास के पास स्थित एलबीएस पथ में एक घर और एक आटा चक्की को निशाना बनाया है।

दोनों जगहों पर बदमाशों ने भीषण चोरी की है। घर का ताला तोड़कर कैश और गहने वो साथ ले गये। वही आटा चक्की की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। लेकिन इस घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाने के थानेदार संजीव कुमार तक को नहीं है। उनका कहना था कि मुझे इस इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे इलाके में चोरी हुई है। घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के LBS पथ की हैं।

जहां देर रात करीब तीन बजे IG विकास वैभव और DGP विनय कुमार के आवास के पास स्थित रिहायशी इलाका पुलिस कॉलोनी में चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस कॉलोनी में ज्यादात्तर पुलिस पदाधिकारियों का आवास है। लेकिन अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि अब तो पुलिस पदाधिकारियों के आवासीय कॉलोनी तक को निशाना बना रहे हैं। जिस घर में चोरी हुई है वो संतोष कुमार का आवास है।

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों में 7 हजार कैश और कीमती गहनों की चोरी कर ली है। चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक बदमाश गली में घूमते नजर जा रहा है। पीड़ितों को शक है कि इसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि सुबह जगने के बाद देखा गया कि दरवाजा खुला हुआ है और लॉक टूटा हुआ है। पीड़ित ने इस बात की सूचना गर्दनीबाग थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *