यदि कोई UPI यूजर एक साल तक अपने UPI अकाउंट से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता है तो उसकी UPI ID बंद कर दी जायेगी। वहीं, कोई यूजर महज बैलेंस भी चेक करता है तो उसकी ID बंद नहीं होगी। इसको लेकर NPCI नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने गाइडलाइन जारी की है। सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले ही कहा गया है कि अनदेखी और लापरवाही की वजह से UPI अकाउंट, UPI ID बंद हो सकती है। इस फैसले से Gpay, Paytm, Phonepe मोबिक्विक जैसे एप्स के यूजर्स प्रभावित होंगे।
NPCI के हवाले से मीडिया में आई खबर के अनुसार, डिजिटल भुगतान को लेकर सेफ्टी में लेनदेन को लेकर बैंकिंग प्रणाली के भीतर अपनी जानकारी को रेगुलर समीक्षा और वेरिफिकेशन करना जरूरी है। यूजर्स खाते से लिंक अपने मोबाइल नंबर को तो बदल लेते हैं, लेकिन उस नंबर से जुड़े UPI अकाउंट को बंद नहीं करते। इस गाइडलाइन का मकसद UPI यूजर्स को एक सिक्योर एक्सपेरियंस देना है। इस साल भी कई UPI अकाउंट इनएक्टिव होंगे। इसकी शुरुआत 31 दिसंबर 2023 से होगी। NPCI UPI यूजर्स को इस संबंध में ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजेगी।