भाजपा में 1 जाति से ‘मंत्री’ के कई दावेदार, अंतिम समय तक रेस वाले ‘माननीय’ अपनी जाति वाले MLA को करते रहे फोन, आपको कॉल आया क्या…

IMG 1434IMG 1434

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. भाजपा कोटे के विधायकों का शपथ ग्रहण होना है. बीजेपी नेतृत्व ने इस बार क्षेत्र और जाति पर फोकस किया है. चुनाव से पहले पार्टी सभी वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है. इस बार के कैबिनेट विस्तार में राजपूत,भूमिहार, वैश्य, अति पिछड़ी जाति से आने वाले विधायकों को जगह दी जा रही है. मंत्री बनने की रेस में एक जाति से कई दावेदार थे. सभी एक-दूसरे को चित्त करने में जुटे रहे.

मंत्री पद की रेस में एक जाति से कई उम्मीदवार रहे,एक-दूसरे को करते रहे फोन

भाजपा नेतृत्व के सामने एक जाति से मंत्री बनने के कई दावेदार थे. सभी दावेदार इस कोशिश में लगे रहे  कि मंत्री की लिस्ट में जगह मिल जाए. सभी दावेदार अपनी जाति के विधायकों को फोन कर पता लगा रहे थे, कहीं उनका नाम तो मंत्री की लिस्ट में नहीं है ? कभी खुद तो कभी अपने करीबियों से फोन करवाकर पता लगाने में जुटे रहे. एक वरिष्ठ नेता भी इस कोशिश में जुटे थे. वे भी फोन कर पता करते रहे. भाजपा के वरिष्ठ नेता को लग रहा था कि इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है. क्यों कि उनकी जाति से कोई मंत्री नहीं . लिहाजा अपनी जाति के विधायक को फोन कर पता लगाते रहे.

बता दें, भाजपा नेतृत्व के सामने कई एक जाति के कई नेताओं के नाम थे. उनमें से किसी एक का चयन करना था. राजपूत जाति से मंत्री बनाए जाने वालों की लिस्ट में कई विधायकों के नाम केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजे गए थे. इनमें से साहेबगंज से विधायक राजू सिंह का चयन किया गया है. भूमिहार जाति से भी कई नाम नाम भेजे गए थे. इनमें से एक बार फिर से जीवेश मिश्रा पर भाजपा नेतृत्व दांव लगा रहा है. वैश्य जाति से भी तीन-चार नामों पर विचार हुआ,लेकिन मुहर संजय सरावगी पर लगी है. दरभंगा से विधायक संजय सरावगी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

भाजपा कोटे से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, उनमें राजपूत,भूमिहार,वैश्य अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता हैं. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है. ये तेली जाति से आते हैं. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बनेंगे. ये अति पिछड़ी जाति में कैवर्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा कोटे से राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बनाये जा रहे हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू  भी मंत्री बन रहे हैं. ये पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आते हैं. दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बन रहे हैं. ये वैश्य जाति से आते हैं. बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार मंत्री बन रहे हैं. ये कुशवाहा जाति से आते हैं.

शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल का इस्तीफा हो गया है. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.

Related Post
Recent Posts
whatsapp