बिहार में कई तरह के योगासन, इसमें पलटासन सबसे ज्यादा लोकप्रिय: शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz Hussain

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बुधवार को योग दिवस मनाया गया। जहां बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी योग दिवस में शिरकत लिया। इस दौरान उन्होंने योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें कही।

वहीं, योग दिवस के मौके पर शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में कई तरह के योगासन है जिसमें पलटासन काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

वहीं, पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आज 21 जून को नवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जहां राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे समेत बीजेपी के कई नेता योग करते दिखें। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, मेयर सीता साहू शामिल हुई।

वहीं, पटना के बोरिंग रोड स्थित एस के पूरी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद पहुंचे। जहां सभी ने जमकर योग किया।

इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन से आज दुनियाभर के करोड़ों लोग योग से जुड़ कर खुद को स्वस्थ बना रहे हैं। वहीं आज 170 देशों में पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आज खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करेंगे।

वहीं, मंगलवार को सीएम नीतीश के तबीयत खराब होने के कारण चेन्नई जाने का प्लान अचानक कैंसिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि वे हमारे बुजुर्ग हैं। जब उनसे भी बुजुर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगा करते हैं और खुद को स्वस्थ रखते हैं तो उसी प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी योग करना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री होने के कारण उन्हें स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.