Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

April में छुट्टियां ही छुट्टियां, पंजाब में इतने दिन बंद रहेंगे Schools

ByLuv Kush

मार्च 30, 2025
School Closed Buxar jpg

अप्रैल महीना शुरू होने वाला है और छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। पंजाब सरकार द्वारा अप्रैल 2025 में कई महत्वपूर्ण छुट्टियों को मंजूरी दी गई है। इस महीने राम नवमी (6 अप्रैल, रविवार), श्री गुरु नाभा दास जी जन्म दिवस (8 अप्रैल, मंगलवार), महावीर जयंती (10 अप्रैल, गुरुवार), बैसाखी (13 अप्रैल, रविवार), जन्मदिन डॉ. बी. आर. अंबेडकर  (14 अप्रैल, सोमवार), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल, शुक्रवार) और भगवान परशुराम जन्म उत्सव (29 अप्रैल, मंगलवार) की छुट्टियां आ रही हैं।

इसके अलावा हर रविवार (6, 13, 20 और 27 अप्रैल) और दूसरा शनिवार यानी 12 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यानी अप्रैल में 10 दिन शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

PunjabKesari

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *