नीतीश कुमार के रहते बिहार में कभी भी दंगा-फसाद नहीं हो सकता : संजय झा

Sanjay Jha

पटना: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने सीमांचल इलाके में हिंदू स्वाभिमान यात्रा की. गिरिराज की यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल ने आक्रामक तेवर दिखाये. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के संरक्षण में केंद्रीय मंत्री इस तरीके का यात्रा निकाल रहे हैं. अगर उस इलाके में कुछ गड़बड़ी हुई तो उसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष ने संजय झा ने तेजस्वी पर निशाना साधा.

“भागलपुर में 1989 में दंगे हुए थे. उसके बाद राजद की सरकार आयी और भागलपुर दंगे की जो दोषी लोग थे उन्हें सम्मानित करता रहा. लेकिन जब नीतीश सरकार कुमार की सरकार आई तो दंगाइयों को सजा हुई. नीतीश कुमार 19 साल से सत्ता में हैं और किसी भी शहर में कर्फ्यू नहीं लगा.”- संजय झा, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

उपचुनाव में जीत का दावा

संजय झा ने बिहार में हो रहे उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस तरह का परिणाम हुआ था उसी तरह का परिणाम इस बार भी विधानसभा के उपचुनाव में होने वाला है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में एनडीए की बैठक है. जदयू के जिला अध्यक्ष भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता इस बैठक में रहेंगे. अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति इस बैठक में तय की जाएगी.

गिरिराज की स्वाभिमान यात्रा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ 18 अक्टूबर से शुरू हुई थी. 22 अक्टूबर तक चलनी थी, लेकिन 20 अक्टूबर को ही यात्रा को विराम देना पड़ा. केंद्रीय मंत्री आनन फानन में दिल्ली रवाना हो गए. मिल रही जानकारी के मुताबिक जदयू के दबाव के बाद बीजेपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया और केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद यात्रा तय समय से पहले खत्म हुआ.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.