बिहार में नौकरी की बहार! शिक्षक भर्ती के बाद अब BPSC करेगा इन पदों पर बंपर बहाली, जानें डिटेल्स
बिहार लोक सेवा आयोग अगस्त महीने में भी कई परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया है कि आईटीआई के उप प्राचार्य के 76 पदों के लिए आगामी 2 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा पटना जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
बीपीएससी लेगा अगस्त में परीक्षा: इस परीक्षा के लिए 12556 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके अलावा अगस्त महीने में ही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के 318 पदों पर परीक्षा होगी. बीपीएससी के सचिव गयासुद्दीन अंसारी ने बताया है कि प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के लिए परीक्षा का आयोजन 12 और 13 अगस्त को दो शिफ्ट में प्रदेश के 31 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
“इस परीक्षा के लिए 17577 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 318 पदों की इस वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के लिए 81 पद और महिलाओं के लिए 35 सीटें हैं. यह भर्तियां बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के लिए हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा.”- गयासुद्दीन अंसारी,सचिव, बीपीएससी
कब आएगा रिजल्ट?: बीपीएससी के सचिव गयासुद्दीन अंसारी ने यह भी बताया है कि आयोग की हाल की 7 परीक्षाएं प्रधानाध्यापक, प्रधानशिक्षक, सहायक वास्तुविद, तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, आईटीआई में उपप्राचार्य, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि इंजीनियरों की नियुक्ति परीक्षा का अंतिम रिजल्ट सरकार द्वारा आरक्षण की क्लीयरेंस के बाद ही जारी किया जाएगा।
“चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर वैकेंसी का इंतजार है. शिक्षा विभाग की ओर से जब भी वैकेंसी भेजी जाएगी, उसके बाद परीक्षा का आयोजन करा लिया जाएगा.”- रवि मनु भाई परमार, अध्यक्ष, बीपीएससी
कब आयोजित होगी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा?: आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा है कि 69 वीं के मेंस का रिजल्ट 31 जुलाई तक प्रकाशित किया जाएगा और साक्षात्कार की प्रक्रिया 17 अगस्त से 28 अगस्त तक संभावित है. अंतिम परिणाम 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाना प्रस्तावित है. वहीं 69वीं परीक्षा के माध्यम से 475 पदों पर नियुक्ति होनी है. बीएससी 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में बताया कि अभी 5 विभागों से 100 से भी कम वैकेंसी मिली है. यदि कैलेंडर के अनुसार घोषित तिथि 30 सितंबर के एक-डेढ़ महीना पहले भी उन्हें वैकेंसी मिल जाती है, तो वह 30 सितंबर तक परीक्षा आयोजित करा लेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.