पटना समेत 4 जिलों में ‘जाम’ की समस्या से त्राहिमाम…कोइलवर पुल को बचाने की गुहार, विधानसभा में सरकार ने दिया यह जवाब

IMG 2436IMG 2436

बिहार विधानसभा में आज सड़क जाम की समस्या पर सवाल जवाब हुआ। भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने सवाल उठाया कि जाम की समस्या अंतहीन है. कोइलवर पुल को बचाने के लिए काम करना होगा. सड़कों पर भारी वाहन कई कतार में खड़ी हो जाती है. प्रशासन का काम है कि वो भारी गाड़ियों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कराये. आरा, पटना,सारण और अरवल जिलोंं में आपसी तालमेल न होने की वजह से जाम की समस्या रहती है. पटना जिले में कोईलवर पुल के समीप सोन नदी पर बांध है, उस पर बैरियर लगा होता था, उसे तोड़ दिया गया है. बैरियर लगाई जाय, साथ ही सड़क को चौड़ा किया जाय.

पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने सदन में बताया कि जाम की समस्या है. जिला प्रशासन को भी निदेशित किया गया है कि परिवहन विभाग से सामंजस्य कर जाम को खत्म कराएं. विभाग ने निदेशित किया है कि किसी भी पुल पर भारी वाहनों को नहीं खड़ा करना है. इस संबंध में जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से कहा गया है. कोईलवर पुल हो या चाहे दूसरा पुल,किसी भी पुल पर भारी वाहनों को खड़ा करने पर मनाही है.

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सड़क को खत्म कराने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर काम किया जा रहा है. इस संबंध में एनएच के ऑर्थरिटी को भी निदेशित किया गया है. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि जाम की समस्या से सारे लोग परेशान है. इस समस्या के समाधान को लेकर पथ निर्माण मंत्री को और काम करना होगा. आसन से स्पीकर ने यह नियमन दिया.

whatsapp