Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़, होने वाला है कुछ बड़ा, यहां जानिए पूरा डिटेल

ByLuv Kush

फरवरी 15, 2025
IMG 1024

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को एक जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गहन जांच की मांग की गई है।

सुशांत के पिता को न्याय की उम्मीद

इस सुनवाई से पहले पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कुछ बड़ा निष्कर्ष निकलने की उम्मीद है। सुशांत के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया बल्कि यह एक साजिश थी।

NDimg95c80b83ad154759811d4c831497fb3d20

उन्होंने मुंबई में बीजेपी सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि सही फैसला और निष्कर्ष आएगा। मामला कोर्ट में है तो कुछ जरूर सामने आएगा।

क्या है जनहित याचिका?

‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने यह जनहित याचिका दायर की है। इसमें CBI से इन मामलों में शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने की मांग की गई है। याचिका में अदालत से CBI को इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। वहीं, आदित्य ठाकरे के सवाल पर सुशांत के पिता ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली थी लेकिन मामला न्यायालय में है तो कुछ ना कुछ आवश्यक सामने आएगा. फिलहाल इस मामले में बोलना ठीक नहीं है।

NDimgb64c86f06cf54b2a89cfe20dd1c23a9421

फिलहाल अब सभी की निगाहें 19 फरवरी की सुनवाई पर टिकी हैं। क्या इस मामले में कोई नया मोड़ आएगा? क्या सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की गुत्थी सुलझेगी? यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन सुशांत के पिता को अब भी न्याय की उम्मीद है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *