भागलपुर। बुधवार की सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे, जिससे उमस ने लोगों का पसीना निकाल दिया। वहीं देर रात हुई बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। सुबह साढ़े आठ बजे 85 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 81 प्रतिशत पर आ गई।
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि संभावना है कि गुरुवार एवं शुक्रवार को बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी जिले में होगी। जबकि सात एवं आठ अगस्त को आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव होगी तो गर्मी व उमस के तेवर तेज होंगे।