भागलपुर : सोमवार को सुबह से ही धूप-छांव का दौर शुरू हुआ तो गर्मी व उमस ने बेहाल कर दिया। दिन भर की गर्मी व उमस के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे करीब 55 मिनट तक कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश तो कभी झमाझम बारिश हुई।
इस बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री व न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा,
बीएयू, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।