भागलपुर। सोमवार की शाम में हुई झमाझम बारिश का न केवल मंगलवार की रात के मौसम, बल्कि दिन के मौसम पर भी सकारात्मक असर रहा। रात के मौसम से गर्मी गायब रही तो वहीं मंगलवार को दिन में गर्मी से ज्यादा उमस ने परेशान किया। हालांकि दिन में दो से तीन चरण में शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो बुधवार को जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी तो वहीं गुरुवार को झमाझम बारिश तो एक से दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी दर्ज की गई तो वहीं रात का पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार से एक सितंबर के बीच जिले के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।