Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में भयंकर लू चलने के आसार, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानिए कब बरसेंगे बादल?

GridArt 20240429 095826541

बिहार में मानसून की झमाझम बारिश से पहले लू का असर देखा जा रहा है. राज्य में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को बक्सर जिला राज्य में सबसे ज्यादा गर्म वाला इलाका रहा. यहां का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई. हालांकि कुछ जिलों में राहत रही लेकिन गर्मी से परेशानी हुई।

सबसे गर्म शहर रहा बक्सरः रविवार को मौसम विभाग के द्वारा दर्ज तापमान देखें तो बक्सर सबसे गर्म शहर रहा. इसके अलावा बेगूसराय में भी 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं वाल्मिकीनगर, गोपालगंज, छपरा, मधुबनी, फारबिसगंज, किशनगंज, अररिया, रोहतास आदि जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

5 दिनों का पूर्वानुमान जारीः मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. तीन दिनों तक गर्मी में बढ़ोतरी के साथ लू चलने की भी संभावना जतायी है. 10, 11 और 12 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. इसके बाद 13 और 14 जुलाई को थोड़ी राहत की उम्मीद है. इन दिन 39 से 40 डिग्री तक तापमान करने की उम्मीद है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।

येलो अलर्ट जारीः सोमवार को मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में शाम तक बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इस इलाकों के लोगों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *