अप्रैल महीन में जहां लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता था, इस बार आंधी-पानी ने भारी तबाही मचाई है. पिछले कुछ दिनों से सूबे के अधिकांश हिस्सों में वज्रपात, आंधी-पानी से भारी नुकसान हुआ है. अभी भी मौसम का रूख बदला हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग ने आज गुरूवार को भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. शाम 7 बजे तक के लिए अलर्ट है. आपदा प्रबंधन विभाग ने मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा को लेकर Orange Alert की चेतावनी जारी किया है. पं0 चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, जमुई, बांका जिला में शाम 6 बजकर 8 मिनट के बीच वज्रपात के साथ-साथ मध्यम हवा के साथ बारिश की संभावना है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. वहीं गोपालगंज ,सिवान के कुछ हिस्सों के लिए शाम 6 बजकर 53 मिनट तक के लिए अलर्ट है.