Jaya Kishori के Bag को लेकर मचा बवाल, हर तरफ हो रही चर्चा…
प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका जय किशौरी इन दिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, जय किशौरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह 2 लाख रुपए से अधिक कीमत का डायर बैग लेकर घूम रही है। ॉ
एक्स यूजर वीना जैन ने उक्त मामले का वीडियो शेयर करते लिखा, ‘आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, जिसमें वह केवल ₹210000 का डायर बैग लेकर चल रही थीं। वैसे वह सादा जीवन जीने का प्रचार करती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैं… एक और बात, डायर कंपनी बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाती है।’
बता दें कि उक्त वीडियो वायरल होने के बाद जया किशोरी काफी ट्रोल हो रही है। बता दें कि जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका हैं और इनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। देश-विदेश में अलग-अलग जगहों पर जया किशोरी की कथा आयोजित होती रहती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.