सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में हलचल तेज, अब विजय चौधरी ने दिया बड़ा बयान
पटना: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इस बीच अभी तक इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है और बिहार में अटकलों का दौर भी जारी है. कांग्रेस जहां कह रही है कि, सीट बंटवारे को लेकर उसे कोई जल्दी नहीं है”, तो वहीं नीतीश कुमार के करीबी वित्त मंत्री विजय चौधरी बार-बार कह रहे हैं कि, ”सीट बंटवारा जल्द से जल्द हो जाना चाहिए.” अब इसे लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।
आपको बता दें कि मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सीट शेयरिंग पर खुलकर बात की. विजय चौधरी ने बताया कि, ”सीट शेयरिंग को लेकर इंडी गठबंधन के घटक दलों में कोई नाराजगी नहीं है.” इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की लीडरशिप की जमकर तारीफ भी की।
विजय चौघरी ने कहा कि, ”बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा किया है और उनको अपना समर्थन दिया. नीतीश कुमार ने जो वादा किया था कि न्याय के साथ काम करेंगे, वो उन्होंने पूरा भी किया. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी ये नजर आ रही है.” वहीं आगे उन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. विजय चौधरी ने कहा कि, ”वह बचपन से ही राम मंदिर जाते रहे हैं और उनके घर में भी राम मंदिर है. ऐसे में अभी राम मंदिर जाना क्यों महत्वपूर्ण हो गया है?”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.