‘बिहार में NDA की सरकार है, कोई ‘निर्दोष’ नहीं बच पाएगा’ यह क्या बोल गए बीजेपी विधायक? RJD ने कर दिया ट्रोल
बिहार की सियासत में एक से बढ़कर एक बयान देने वाले नेता मौजूद हैं। खासकर बीजेपी नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बिहार बीजेपी के एक नेता का ऐसा बयान सामने आया है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। बड़बोलेपन में नेता जी क्या बोल गए खुद उन्हें इसका एहसास नहीं हुआ और बाद में आरजेडी ने बीजेपी नेता के बयान को लेकर जोरदार हमला बोला है।
दरअसल, पश्चिम चंपारण के बगहा में एक प्राइवेट स्कूल में छात्र की मौत के बाद बीजेपी विधायक राम सिंह ने पुलिस और प्रशासन को सख्त अल्टीमेटम दिया है। चौतरवा की आरसी इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र साहिल कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद दूसरे दिन भी हंगामा होता रहा। परिजन अनुमंडल अस्पताल से पोस्टमार्टम के 5 घंटे बाद भी शव लेने से इनकार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बीजेपी विधायक राम सिंह और एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया। विधायक ने कहा है कि हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया है।
अस्पताल में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक राम सिंह ने एक ऐसी बात कह दी कि वह चर्चा में आ गए हैं। विधायक ने कहा कि ‘बिहार में एनडीए की सरकार है और एनडीए की सरकार में कोई भी निर्दोष बच नहीं पाएगा’। विधायक के इस बयान के बाद आरजेडी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए हमला बोला है और बीजेपी विधायक को ट्रोल करने की कोशिश की है।
राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, “ये NDA की सरकार है! इसमें कोई भी ‘निर्दोष’ नहीं बच पाएगा!” सुनिए बगहा के मा० भाजपा विधायक राम सिंह को! इसे गलती से फिसली ज़ुबान का कांड मत समझिए! यह कोई गलती से गलत निकली हुई बात नहीं है! सत्य का एक स्वाभाविक चरित्र होता है, गाहे बगाहे, जाने अनजाने वह सामने आ ही जाता है! NDA के ‘सुसाशन’ की सरकार में बेचारे हर निर्दोष पर ही तो कार्रवाई होती है। दोषी, अपराधी तो सब NDA, BJP-JDU के तो हमेशा अपने चहेते लोग ही होते हैं! दोषियों पर कब कार्रवाई हुई है इनके राक्षसराज में? निर्दोषों का इन्होंने सचमुच रोड पर चलना दूभर कर दिया है!”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.