राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर जोरदार कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘बिहार में अपराध से मची चीख-पुकार, ऐसा है बिहार में भाजपा-जदयू का चौपट राज.’
तेजस्वी यादव ने भी सरकार को घेरा
लालू यादव द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा दिया गया है. इधर लालू यादव के छोटे बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि बिहार में अपराधियों की बहार है. शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, लूट और भ्रष्टाचार में मस्त और व्यस्त है. राज्य में सत्ता संरक्षित अपराधी लूट, दुष्कर्म व निर्दोष लोगों की हत्या करने में मदमस्त है।
तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं की जारी की सूची
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई गंभीर आपराधिक घटनाओं की सूची भी जारी की है. इसमें बेतिया, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर, गया, कैमूर, अररिया, मोतिहारी, सहरसा, कटिहार, बेगूसराय, भोजपुर, नवादा, सीतामढ़ी, मुंगेर, पटना जिलों में हुई आपराधिक घटनाएं, कमला गंगा इंटरसिटी में डकैती, कई यात्रियों से लूटपाट भी शामिल है. उन्होंने कुल 42 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी की है।
तेजस्वी के सवाल से बेचैन हो जाते हैं एनडीए के नेता : राजद प्रवक्ता
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस संबंध में कहा है कि जब तेजस्वी यादव बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं तो सत्ताधारी एनडीए के नेता बेचैन क्यों हो जाते हैं? सवाल का जवाब देने के बजाय बीजेपी और जेडीयू के नेता बकवास करने लगते हैं।