Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस नौकरी में निकली बंपर भर्ती, 1800 से ज्यादा है वैकेंसी, जानें सभी जानकारी

ByKumar Aditya

फरवरी 4, 2024
GridArt 20240204 155606154 scaled

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। UPSSSC ने 1800 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

कब शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 20 फरवरी से शुरू होगा, वहीं इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1828 पदों को भरा जाएगा। इनमें-

  • सहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पद
  • ऑडिटर: 209 पद
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद
  • सहायक लेखाकार (विशेष): 950 पद

कौन-कौन हो सकेगा परीक्षा में शामिल 

सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (पी.ए.पी.-2023)/03 के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-पीईटी-2023) स्कोर के आधार पर की जाएगी। अतः इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए हों।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading