बिहार कृषि विभाग में इस पद पर होने जा रही बंपर बहाली, BPSC लेगा परीक्षा, यहां जानिए सब कुछ

GridArt 20231106 111123440

बिहार सरकार की ओर से लगातार प्रदेश में नौकरियां निकाली जा रही हैं. शिक्षा विभाग (Education Department) में बीपीएससी (BPSC) से एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की हाल ही में नियुक्ति हुई है. इसके बाद शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है।

अब कृषि विभाग में बहाली होने वाली है. अगर आप भी बिहार सरकार के कृषि विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो फिर ये काम की खबर आपके लिए है. इसी साल (2023) तक बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत इसकी जानकारी दी है।

बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि कृषि विभाग की तरफ से ब्लॉक कृषि पदाधिकारी के 800 पदों पर नियुक्ति होगी. 2023 के दिसंबर तक शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से इसकी परीक्षा ली जाएगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें (बीजेपी) अगर कोई एजेंसी पसंद है तो वो बताएं उसी से परीक्षा करा दी जाएगी जिस पर उन्हें भरोसा हो. हमको तो बीपीएससी पर भरोसा है तो उसी से परीक्षा कराने जा रहे हैं।

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय तक डॉक्टर बैठते हैं. इंसानों का इलाज करते हैं. जानवर का भी इलाज होता है. ऐसे में हमारे किसान भाइयों के खेतों का इलाज संभव क्यों नहीं है? इसी के तहत हम चाहते हैं कि बिहार में जो एग्रीकल्चर के छात्र पढ़कर निकले हैं उन्हें नौकरी के साथ-साथ रोजगार भी मुहैया कराएं।

मंत्री ने कहा कि रोजगार मुहैया कैसे होगा इसके लिए हम लोगों ने तय किया है कि अब प्रखंड मुख्यालय स्तर पर कृषि क्लीनिक बनाएंगे. वैसे छात्र जो एग्रीकल्चर से पास हुए हैं चाहे वो यांत्रिकीकरण में हों, पौधे में हों, मेडिसिन में हों या फिर जिस चीज की उन्होंने पढ़ाई की हो उनके लिए यह कोशिश की जा रही है कि कृषि क्लीनिक हो जाए. कृषि क्लीनिक खोलने में कौन-कौन सी असुविधा होगी उनके साथ उसके लिए हम विभाग की तरफ से बच्चों को फाइनेंस भी करेंगे।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts