दिन में हल्की धूप तो रात में सर्द का होने लगा एहसास, 31 के बाद बदलेगा मौसम

fog in coldfog in cold

भागलपुर। इन दिनों बह रही पूर्वी हवा व अधिक आर्द्रता के कारण जिले में हल्के बादल छाए हैं। इस पर धूप की चमक दिन में लोगों को गर्मी व उसम का एहसास कराते पसीने छुड़ा रही है। तो वहीं रात में बीते दो दिनों से ओस पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो भी 31 अक्टूबर तक ऐसे ही मौसम रहेगा। इसके बाद पछुआ बहेगी तो बादल छटेंगे तो दिन की धूप चटक होगी तो रात में सर्दी गहराने लगेगी।

बीते 24 घंटे के दौरान दिन का पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

31 के बाद बदलेगा मौसम

बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 व 31 अक्टूबर से आंशिक बदरी के बीच दिन में धूप तो रात में ओस पड़ेगी। 31 अक्टूबर के बाद पछुआ बहने से रात के तापमान में गिरावट होगी वही दिन के तापमान में परिवर्तन नहीं होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp