जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उम्र 43 वर्ष पिता स्वर्गीय दिनेश्वर सिंह,दो भाई हैं, जिसमें ये बड़े थे. छोटे भाई का नाम अभय सिंह है, जो ट्रक मैकेनिक हैं.
ASI संतोष कुमार के पैतृक गांव में मातम: संतोष कुमार की पत्नी का नाम अंजू देवी, एक पुत्र कन्हैया कुमार उम्र 6 वर्ष है. संतोष कुमार 2007 बैच के थे. इनके चचेरे भाई भी SSB में थे जिनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई थी. मृतक ASI संतोष कुमार के करीबी मित्र ने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि जहां पोस्टिंग थी वहां पर हमला हुआ. हमला होने के बाद उनको पीएमसीएच लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई
“वह हमारे बचपन के बेस्ट फ्रेंड थे. उनकी नौकरी आज से 15 साल पहले पुलिस में हुई थी. अभी वर्तमान में अपने दादा श्री लाल साहब सिंह के तेरहवीं में 8 तारीख को पैसेंजर से मोहनिया उतरे थे. हम उनको रिसीव कर गांव लाए थे और जब जाने लगे तो मैं ही उनको ट्रेन पर चढ़ाने के लिए ले गया था.”– जियुत सिंह उर्फ संतोष, मृतक ASI के मित्र
‘नीतीश बिहार चलाना है तो चलाएं नहीं तो..’:उन्होंने नीतीश सरकार पर भी अपराध को लेकर हमला किया और कहा कि मैं नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि अगर उनको बिहार चलाना है तो चलाएं अन्यथा बंद कर दें. हर रोज हमारे सेना के जवान हमारे बच्चे मर रहे हैं और वो बिहार चला रहे हैं कि क्या कर रहे हैं, हमको खुद समझ नहीं आ रहा है. हम नीतीश कुमार से यही चाहेंगे कि उनके परिवार को किसी तरह का कष्ट ना हो. उसके बारे में और परिवार के बारे में प्रशासन विचार करे.
‘रात को आया था फोन’: वहीं मृतक एएसआई के चाचा गुप्तेश्वर सिंह ने कहा कि रात को तीन बजे मुझे मौत की खबर मिली थी. मुझे बताया गया था कि एक्सीडेंट हुआ है और उनको खून की जरूरत है. ए ग्रुप का ब्लड चाहिए था. मैंने कहा कि चिंता मत करो ब्लड बैंक से मिल जाएगा.
“थोड़ी देर बाद सूचना मिली की संतोष की मौत हो गई है. हमारी मांग है कि जो भी राशि है वो उनके परिवार को मिलना चाहिए. उनका बच्चा अभी छोटा है, जब बड़ा हो जाए तो उसे नौकरी दिया जाए.“- गुप्तेश्वर सिंह, मृतक ASI के चाचा
ASI की मौत से बिहार में बवाल : 14 मार्च शुक्रवार रात को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपुर गांव में एक परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है. जब एएसआई संतोष कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौके पहुंचे तो आरोपी परिवार ने उनपर हमला कर दिया. उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल एएसआई को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
ASI के हत्यारों से मुठभेड़: इसके बाद मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने एक विशेष टीम का गठन किया. शनिवार को टीम ने छापा मारकर पांच अपराधियों को पकड़ लिया. लौटने के क्रम में रास्ते में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद अपराधी गुड्डु यादव ने पुलिस के राइफल छीन ली और गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक आरोपी को पैर में गोली लगी है.