MotihariBihar

हरियाणा में 4 भाईयों की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम

मोतिहारी के रहने वाले 4 युवकों की हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक मौत हो गयी है। घर में आग लगने से चारों की मौत हुई है। चारों मृतक आपस में रिश्तेदार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन शव के लिए गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं। चारों मृतकों में दो सगे भाई, एक चचेरा और एक ममेरा भाई है। तीन एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

मृतकों की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेणवरिया गांव निवासी सकुर मियां के 26 वर्षीय पुत्र नूर आलम, 22 वर्षीय मुश्ताक आलम, मोफिज मियां का 18 वर्षीय पुत्र अमन और चिरैया थाना क्षेत्र के सेनवरीया गांव निवासी 20 वर्षीय मो. साहिल ले रूप में हुई है। घटना के संबंध में गांव के भरत गुप्ता ने बताया कि बीती रात फोन आया था कि गुरुग्राम में जिस घर में चारों रहता था। उसमें आग लग गई है। जिसमें चारों बुरी तरह झूलस गये और चारों की दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतक के चाचा ने बताया कि दो सगे भाई थे जबकि एक चचेरा और एक ममेरा भाई था। पिछले 3 वर्षों से चारों हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर पर्ल ग्लोबल लिमिटेड कंपनी में सिलाई का काम करता था। सभी एक ही कमरे रहा करते थे। शुक्रवार को सभी खाना खाने के बाद सोने चले गये थे तभी अचानक कमरे में आग लगी गई। यह आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है।

बताया जाता है कि कंपनी से आने के बाद नूर ने अपनी पत्नी को फोन किया था। पहले दोनों बच्चों का हाल-चाल जाना फिर कहने लगा कि आज बहुत थक गये हैं खाना खाकर सो जाएंगे। तभी करीब साढ़े 12 बजे यह घटना घटी और तीन बजे के करीब घर वालों को फोन आया। पूर्वी चंपारण के श्रम अधीक्षक अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों से बातचीत की गयी है. सरकार की तरफ से उचित मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास