Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के इन 26 जिलों के लिए है खबर…1 अप्रैल से लागू होने जा रही यह व्यवस्था,सावधान रहें…

ByLuv Kush

फरवरी 23, 2025
IMG 1305

पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालकों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. अब यह मॉडल बिहार के 26 जिलों में लागू होगा. 1 अप्रैल 2025 से इन जिलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से गाड़ियों का चालान काटा जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, विभिन्न जिलों के 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है . 31 मार्च तक इन जिलों में सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही दूसरे चरण में 120 चौक चौराहा पर भी कैमरे लगेंगे. चार स्मार्ट सिटी वाले जिलों में पूर्व से यह व्यवस्था लागू है. अन्य नौ जिलों में एक विस्तृत कार्यक्रम के तहत सीसीटीवी लगाए जाएंगे.सीसीटीवी के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान होगी और उनकी गाड़ियों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा .

जिन जिलों में ऑनलाइन चालान की व्यवस्था शुरू होगी उनमें मधेपुरा, औरंगाबाद, अरवल, सुपौल, नवादा, जहानाबाद, समस्तीपुर, शेखपुरा, जमुई, मधुबनी, बांका, लखीसराय, अररिया, कटिहार, किशनगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, मोतिहारी और खगड़िया शामिल है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *