खुलेआम सिगरेट का धुआं उड़ाने वालों की खैर नहीं ! सड़कों पर घूमकर पुलिस काट रही फाइन

IMG 8296

अक्सर आपने लोगों को भीड़-भाड़ के बीच खुद को कूल दिखाने के लिए धुएं का छल्ला बनाते देखा होगा। जबकि सरकार और प्रसाशन के तरफ से अक्सर ऐसा न करने की सलाह भी देती है। कई पब्लिक प्लेस पर बड़े-बड़े अक्षरों में नो स्मोकिंग जोन लिखा देखा होगा, लेकिन स्मोकर्स इन चेतावनियों को नजर अंदाज कर  धुएं का छल्ला बनाते दिखाई देते हैं। ऐसे में अब इन लोगों को लेकर सरकार सख्त हो गई और सड़क पर उतरकर जांच अभियान में जूट गई है।

दरअसल, पटना पुलिस ने अब स्मोकर्स  को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। इसके साथ ही पटना पुलिस के तरफ से इनको लेकर एक अनोखी पहल की गई है। यह पहल कुछ इस तरह की गई है कि पटना पुलिस खुद सड़कों पर उतर गई है और उनलोगों पर नजर बनाई हुई है जो पब्लिक प्लेस में स्मोक करते हैं। अब ऐसे लोगों को यह कहा जा रहा है कि वह पब्लिक प्लेस पर ऐसा न करें।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। इसको लेकर पटना पुलिस ने सघन अभियान शुरू किया है। अब पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने वालों को फाइन देना होग। इसको लेकर पहली दफा के लिए र 200 रुपये का जुर्माना तय किया गया है। इसको लेकर आज पटना पुलिस के तरफ से सबसे रियाशी इलाके बोरिंग रोड से फाइन कटा गया है। यह लोग पब्लिक प्लेस में स्मोक कर रहे थे। इसके साथ ही यह चेतावनी दिया गया कि अगर फिर पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करते नज़र आए तो फाइन बढ़ाकर 1 हज़ार रुपया किया जाएगा।

गौरतलब हो कि आईपीसी के सेक्शन 278 के तहत किसी भी पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीना एक जुर्म है, जिसके लिए जुर्माने का प्रावधान है. किसी भीड़भाड़ वाली सड़क पर या फिर पब्लिक प्लेस में सुट्टा पीने के चलते आपका चालान किया जा सकता है और अगर आप ये जुर्माना नहीं भरते हैं तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

इधर आमतौर पर ऐसे मामलों में दो सौ रुपये का जुर्माना लिया जाता है, जिसे मौके पर ही लोग चुका देते हैं। कई जगहों पर जुर्माना 1 हजार रुपये तक वसूला जा सकता है. हालांकि अगर ऐसी जगह पर आप सिगरेट पीते हैं, जो एक ओपन स्पेस है और वहां किसी को भी आपकी स्मोकिंग से दिक्कत नहीं है तो आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।