भागलपुर। तीखी धूप, गर्मी और उमस ने शनिवार को लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दोपहर बाद ढाई बजे अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले तीन दिन तक तीखी धूप, गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ा रहेगा। इस दौरान बूंदाबांदी तक की संभावना नहीं है।
शनिवार को दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस उछल कर 35.8 डिग्री व न्यूनतम 1.9 डिग्री उछलकर 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 3.2 व 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
बिहार कृ़षि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन यानी दस सितंबर तक बारिश की संभावना न के बराबर है। इस दौरान धूप तेज होगी तो अधिक आर्द्रता के कारण उमस बढ़ेगी। दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी तो आठ से दस किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।