एक ही दिल है राशिद भाई कितनी बार जीतोगे, अफगान स्टार ने किया कुछ ऐसा, अब दुनिया कर रही सलाम
वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच शुरू हो गया है। अफगानिस्तान के लिहाज से टूर्नामेंट का आगाज कुछ खास नहीं हुआ है। अफगान टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला सात अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। इस मुकाबले में हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) से टीम को काफी आस थी, लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
मैच के दौरान जरूर राशिद जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे, लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए कुछ ऐसा कर दिया है जिससे अब उनकी जमकर सराहना हो रही है। 25 वर्षीय खिलाड़ी भूकंप पीड़ितों के लिए आगे आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों हेरात, फराह और बदगीस में आए भूकंप के परिणाम को जानकर काफी दुख हुआ है। मैं भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पूरी फीस डोनेट कर रहा हूं. हम जल्द ही एक फंड रेजिंग अभियान की शुरुआत करेंगे, जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए है।’
भूकंप ने अफगानिस्तान में मचाई है जमकर तबाही:
मौजूदा समय में अफगानिस्तान का हाल बेहाल है। पड़ोसी देश में भूकंप से जान माल की काफी क्षति हुई है। खबरों के मुताबिक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान में आया यह सबसे जानलेवा प्राकृतिक आपदा है।
अफगानिस्तान का अगला मुकाबला भारत के साथ:
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का अगला मुकाबला मेजबान भारतीय टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान को अभी भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत कि दरकार है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.