कैमूर में वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ उबाल, मंत्री जमा खान के काफिले का जमकर विरोध

IMG 3678IMG 3678

कैमूर/भभुआ:

बिहार के कैमूर जिले में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। भभुआ शहर में AIMIM और भीम आर्मी के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों मुस्लिम और दलित समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और उनके काफिले पर नारेबाजी करते हुए जदयू का झंडा उखाड़ दिया गया।

मंत्री के काफिले पर गुस्सा, नारेबाजी और झंडा उखाड़ा

प्रदर्शनकारियों का जुलूस जैसे ही शहर में निकला, उसी रास्ते से गुजर रहे मंत्री जमा खान के काफिले को देख लोगों का आक्रोश और भड़क गया।

“जमा खान मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए युवाओं ने जदयू का झंडा मंत्री की गाड़ी से उखाड़ दिया, जिसके बाद मंत्री का काफिला मौके से हट गया।

भीम आर्मी और AIMIM ने किया नेतृत्व

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी अध्यक्ष बाबू खान और AIMIM से जुड़े नेता मुकेश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि

“वक्फ बोर्ड का यह बिल काला कानून है। जैसे किसान कानून वापस लेना पड़ा, वैसे ही यह कानून भी हम सरकार से वापस करवा कर रहेंगे। नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा।”

भभुआ में हुआ आक्रोश मार्च और धरना प्रदर्शन

यह आक्रोश मार्च पटेल चौक से शुरू होकर पूरे शहर से गुजरता हुआ भभुआ समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

बाबू खान, भीम आर्मी अध्यक्ष ने कहा:

“सरकार मस्जिदों और मदरसों को अपने कब्जे में लेना चाहती है, जो भारतीय संविधान के खिलाफ है। हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को वक्फ बिल तुरंत वापस लेना चाहिए।”

AIMIM और दलित संगठनों की एकजुटता

इस विरोध प्रदर्शन में AIMIM और भीम आर्मी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए।

जदयू के महासचिव आसिफ जमा खान ने भी इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा:

whatsapp