Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बरौनी जंक्शन पर हुई घटना की हो न्यायिक जांच: ईसीआरईयू

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2024
Barauni Junction

बेगूसराय। बरौनी जंक्शन पर रेल कर्मचारी अमर कुमार की शंटिंग के दौरान हुई मौत पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन ईसीआरईयू ने संवेदना व्यक्त की है। ईसीआरईयू के जोनल उपाध्यक्ष घनश्याम पासवान ने रेलवे प्रशासन से अविलंब मृतक के परिवार को मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को नौकरी देने की मांग के साथ ही इस तरह की घटनाओं पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शंटिंग के दौरान इस तरह की घटनाएं काफी दुखद हैं। शंटिंग तथा इंजन काटने एवं जोड़ने के समय एक शंटिंग मास्टर का रहना तथा सुपरविजन करना आवश्यक होता है जिसे नजरअंदाज किया गया। कर्मचारियों की कमी की वजह से सुपरवाइजर की अनुपलब्धता तथा काम के अत्यधिक दवाब से उचित संरक्षा नहीं होने के कारण ऐसी घटना हो रही है जिस पर तत्काल ही रोक लगाने की जरुरत है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करता है। इसके अलावा मंडल रेल प्रबन्धक इस घटना की जांच करवाकर दोषियों को दंडित करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *