“पहलगाम आतंकी हमला पर न हो राजनीति, दोषियों को मिले सजा” – तेजस्वी यादव की सरकार से अपील

IMG 3700IMG 3700

पटना/पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में गुस्से का माहौल है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें बिहार के निवासी और हैदराबाद में तैनात आईबी अधिकारी मनीष रंजन भी शामिल थे। इस त्रासदी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव की सरकार से अपील

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है। पहलगाम जैसे हाई सिक्युरिटी जोन में 20 मिनट तक आतंकियों का सक्रिय रहना गंभीर जांच का विषय है। इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “इस संवेदनशील मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार को तेजी से कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना चाहिए।”

मंगल पांडे ने दी सख्त चेतावनी

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, “हमारी सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत एक दशक में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हुई है, जिससे वे हताश होकर इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें कर रहे हैं। लेकिन हम आतंकियों को बख्शेंगे नहीं।”

उन्होंने कहा कि आतंकियों की ऐसी हरकतों से देश की एकता और अखंडता को तोड़ा नहीं जा सकता। “जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”

क्या है मामला?

मंगलवार दोपहर को पहलगाम के पास स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। यह क्षेत्र ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से प्रसिद्ध है और श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर स्थित है। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है, और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

whatsapp