बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर में जलार्पण को 12 किमी लंबी कतार लगी

bol bambol bam

राजकीय श्रावणी मेला की पहली सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। कांवरियों व श्रद्धालुओं की कतार करीब 12 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई।

बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए रविवार आधी रात से ही कांवरिये व शिवभक्त कतारबद्ध होने लगे थे। शाम छह बजे तक करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर चुके थे। 105 किलोमीटर लंबी यात्रा करने के बाद बाबाधाम पहुंचने वाले कांवरिये पुन जलार्पण के लिए लंबी कतार में लगने के बाद भी उत्साहित थे।

सोमवार की अलसुबह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद परंपरानुसार पुरोहितों ने कांचा जल पूजा की। उसके बाद विधि-विधान से सरकारी पूजा हुई। सुबह 355 बजे से आम श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ का जलार्पण करने लगे। कतार बढ़ती गई और उसके साथ भक्तों का उत्साह भी बढ़ता गया। पहली सोमवारी पर करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण किया। रविवार की रात 0145 बजे से सरकारी पूजा हुई।

बाह्य अरघा में जलार्पण को लंबी कतार

बाह्य अरघा में जलार्पण के लिए भी लंबी कतार लग गयी थी। नंदन पहाड़, बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज परिसर, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज, संस्कार मंडप होते हुए श्रद्धालु बाबा मंदिर मंझला खंड पहुंचे। वहां गर्भगृह के बाहर लगाए गए अरघा के माध्यम से सबने बारी-बारी जलार्पण कर मंगलकामना की।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
whatsapp