लोकसभा की सुरक्षा में लगा सेंध, आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई घटना

GridArt 20231213 154652721

संसद की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में कूदने वाले और बाहर स्मोक कलर चलाने वाले आरोपी गुरुग्राम में अपने एक दोस्त के पास रुके थे। पुलिस ने आरोपियों के दोस्त बिहार निवासी विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जब नीलम और अमोल नाम के आरोपी जब संसद के बाहर स्मोक कलर चला रहे थे, तो ललित झा नाम का आरोपी इनका वीडियो बना रहा था। नीलम और अमोल तो पुलिस की पकड़ में आ गए, लेकिन ललित झा मौके से बच निकला। दिल्ली पुलिस अब ललित झा की तलाश में जुट गई है।

हंगामा शुरू होते ही फरार हुआ ललित

बता दें कि नीलम और अमोल का वीडियो बना रहा ललित झा हंगामा शुरू होते ही फरार हो गया। पुलिस का भी सारा ध्यान नीलम और अमोल पर था क्योंकि वे दोनों ही प्रोटेस्ट कर रहे थे। अब पुलिस ने बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें बनाई हैं। बता दें कि संसद के भीतर कार्रवाई के दौरान सदन में कूदने वाले आरोपियों मनोरंजन और सागर शर्मा को भी पकड़ लिया गया था। ये सारे आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर-7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ठहरे थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद यहां रहने वाले उनके दोस्त विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया।

आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई घटना

बता दें कि इस  बीच विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में सेंध की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से स्पष्टीकरण की मांग की। कई सांसदों ने यह आरोप भी लगाया कि नए संसद भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है और इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है। आरोपी अमोल शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर से पकड़ा गया, जबकि सागर शर्मा और मनोरंजन डी को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इन सभी आरोपियों के पास कोई खतरनाक हथियार नहीं था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.