पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी से हड़कंप, चाय का बकाया पैसा मांगने पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

IMG 8178

बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सरेआम फायरिंग (FIRING) कर इलाके में दहशत फैला दी है। बदमाशों ने एक अमूल मिल्क पार्लर को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटोमोबाइल के पास की है।

सरेआम हुई गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। गोलीबारी की घटना में मिल्क पार्लर का शीशा टूट गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची है और छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, चाय का बकाया 6 हजार रुपए को लेकर विवाद हुआ और दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर बदमाशों ने गोली चला दी। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।