अजमेर में भी ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे थे सीमेंट के स्लैब

20240910 150142

अजमेर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश ने सभी के दिलों को दहला दिया इसी की तर्ज पर अब एक मामला राजस्थान से सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया है. अजमेर में रेलवे ट्रैक पर मोटे-मोटे सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए मिले जिसे देखकर रेलवे प्रसाशन तुरंत हरकत में आते हुए चौकन्ना हो गया.

दरअसल कुछ अराजक तत्वों में अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए. मालगाड़ी इन सीमेंट के ब्लॉक्स से टकरा गई हालांकि रेस इन पत्थरों को भेदते हुए आगे निकल गई. जैसे ही लोको पायलेट को इसकी जानकारी मिली उसने फौरन इसकी घटना की जानकारी आरपीएफ को दे दी. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर रेल और रेलवे ट्रैक का निरिक्षण किया गया.

बता दें कि बड़ी संख्या में इन दिनों रेलवे से जुडे़ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, राजस्थान में अकेले एक महीने में यह तीसरी बड़ी घटना है जिसने प्रसाशन के हाथपांव फुला दिए हैं और ट्रैन को बेपटरी करने की साजिश रची गई. इससे पहले भी 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में रेल की पटरी पर बाइक का स्क्रैप मिला था. वहीं कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद में भी जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारी-भरकम सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी.

हाल ही में यूपी के कानपुर में भी ऐसी घटना सामने आई जिसमें कानपुर के पास ही रेलवे लाइन पर एलपीजी सिलेंडर मिला, इसके साथ मिठाई के डिब्बों में बारूद, माचिस, पेट्रौल जैसे सामानों के मिलने से हड़कंप मच गया. उस वक्त कालिंदी एक्स्प्रेस उस रास्ते पर जा रही थी और उसमें यह हादसा होने स बाल-बाल बचा. पुलिस की तरफ से एक्शन लेते हुए इस मामले मे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 2 हिस्ट्रीशीटर हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.