विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन, पार्टी सांसद समेत कई नेता-कार्यकर्ता हुए शामिल

IMG 4166 jpegIMG 4166 jpeg

बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के प्रांगण में लोजपा (रामविलास) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में पार्टी की सांसद वीणा देवी, अरुण भारती सहित प्रदेश के कई नेता – कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह से कार्यकर्ताओं को कार्य करना है ? यह दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.

वहीं, 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस है, जो गांधी मैदान में मनाया जाएगा. स्थापना दिवस में जनसैलाब उमड़ेगा. इसे लेकर क्या रूपरेखा होगी? किस तरह से कार्यकर्ताओं को लाना है और क्या व्यवस्था होगी? इस पर विस्तृत चर्चा हुई है. इस बैठक में प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव के पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. जहां हमें मौका मिलेगा, वहां हमारी पार्टी के प्रत्याशी भी विजयी होंगे. वहीं उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग अनर्गल बयान देते रहते हैं, जिससे उन्हें कुछ फायदा होने वाला नहीं है. हमलोग कार्यों में विश्वास रखते हैं और इसे लेकर लगातार हमारे कार्यकर्ता पार्टी की नीति और सिद्धांतों के साथ चल रहे हैं.

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, गया संसदीय दल के अध्यक्ष ठाकुर सुमन सिंह, संजय रविदास, शोभा सिन्हा, रीता गहलौत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Related Post
Recent Posts
whatsapp