दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई चाकूबाजी, मामूली बात को लेकर बढ़ गया विवाद

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

बिहार के बगहा में दो दुकानदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक दुकानदार ने गुस्से में आकर दूसरे दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा चौक की है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायल दुकानदार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए सीटी स्कैन के लिए भेजा गया। घायल की पहचान शिवपूजन साह के बेटे मनोज साह के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

whatsapp