नगर परिषद की बैठक में जमकर हुई हाथापाई
खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां मीरगंज नगर परिषद (Mirganj Municipal Council) की मासिक बैठक (monthly meeting) भारी हंगामा हुआ है। यहां बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष के देवर और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर हाथापाई (scuffle) हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, मीरगंज नगर परिषद की मासिक बैठक में फंड के मुद्दे पर चेयरमैन अनिता देवी के देवर और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मैनेजर सोनी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और कार्यपालक पदाधिकारी के चेम्बर रणक्षेत्र बन गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, उपचेयरमैन और अन्य पार्षद भी मौजूद थे।
सभी के सामने ही दोनों के बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को खूब सुनाया। हालात को बेकाबू होते देख वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बैठक के दौरान चेयरमैन अनिता देवी के देवर और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मैनेजर सोनी के बीच तू-तू मैं-मैं हो रही है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार/झारखंड वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.