भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार दोपहर में दो गुटों में मारपीट की घटना हुई। मारपीट में तीन लड़कों के जख्मी होने की बात सामने आई। मारपीट के दौरान काफी संख्या में लोग वहां इकह्वा हो गए थे। घटना की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस वहां पहुंची पर उससे पहले ही मारपीट करने वाले वहां से निकल चुके थे। किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है।