पटना के गांधी सेतु पर तीन वाहनों की टक्कर से लगा भीषण जाम

2025 1image 11 24 541549181ngyuj2025 1image 11 24 541549181ngyuj

पटना: बिहार में घने कोहरे के कारण रविवार देर रात गांधी सेतु पुल पर बड़ा हादसा हुआ। दरअसल तीन वाहन आपस में टकरा गए। वहीं इस कारण गांधी सेतु पर कल रात से लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हाजीपुर की ओर पाया नंबर 7 के पास हुआ है।  ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार रात हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास 3 गाड़ियों में टक्कर हुई थी, जिस वजह से यहां लंबा जाम लगा हुआ। उन्होंने बताया कि जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोड़ी पहाड़ी और बैरिया बस स्टैंड के पास भी यातायात प्रभावित हो रहा है। जाम हटने में कुछ और घंटे लग सकते हैं। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के कारण समय पर नहीं चल पा रही हैं।

वहीं ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच वाहनों को हटाकर जाम हटाने में जुटी हुई है। फिलहाल जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं कई लोग वाहन से उतरकर पैदल ही पुल पार कर रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp