जमुई में खजूर का ताड़ी उतारने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी, पांच लोग हुए जख्मी

Murder Crime Scene

जिले में सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में रविवार की संध्या खजूर का ताड़ी उतारने के दौरान दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई है। चाकूबाजी के दौरान एक पक्ष से दो एवं दूसरे पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायल को सिकंदरा अस्पताल से जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक नवाबगंज गांव निवासी नौरंगी चौधरी का पुत्र रामविलास चौधरी खजूर से ताड़ी उतार रहा था। इसी दरमियान सिकंदरा निवासी कारू चौधरी एवं इसके पुत्र पिंटू कुमार और नीतीश कुमार ने खजूर के पेड़ के अधिकार को लेकर रामविलास चौधरी के साथ मारपीट करने लगा। वही बीच बचाव करने पहुंचे रामविलास चौधरी का भाई सोनू कुमार पर धारदार हसूली से वार कर दिया गया।

इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियार एवं लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला होना शुरू हो गया। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायल सोनू कुमार की स्थिति नाजुक होने पर जमुई सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

वही सभी घायलों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल लछुआड़ पुलिस के द्वारा दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खबर लिखें जाने के तक पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।