बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। जहां 5 देसी बम नुमा वस्तु और 7 गोली का खोखा मिलने से हडकंप का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। अब जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव में बम नुमा वस्तु और गोली का खोखा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि देर रात स्वर्गीय शंकर चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के घर के समीप बासा में आग लगी थी हालांकि रात में दमकल ने आग पर काबू पा लिया था। वही जब ग्रामीणों ने सुबह देखा तो जले हुए घर के समीप 5 देसी बम नुमा वस्तु और 7 गोली के खोखा गिरा हुआ मिला।
वहीं इतना संख्या में बम नुमा वस्तु और गोली के खोखा मिलने से मोहल्ले में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से बम नुमा वस्तु और गोली को यहां छुपा कर रखा है। वहीं, मोहल्ले वाले काफी डर गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
इधर, सूचना मिलने के तुरंत बाद मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली मौके पर पहुंचे। फिलहाल एफएसएल और बम निरोधक दस्ते की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है। बम नुमा वस्तु किस प्रकार का है इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है। एफएसएल की टीम ने मौके से नमूना लिया है। किस प्रकार का विस्फोटक है, इसकी जांच हो रही है।